मॉइस्चराइजर लगाने का सही तरीका - The right Way to Use moisturizer

1. सबसे पहले अपने चेहरे को फेसवॉश से धो लें।

2. अब अपनी एक उंगली पर थोड़ा-सा मॉइस्चराइजर लें

और उसे अपने गालों एवं माथे पर छोटी-छोटी बिंदुओं के रूप में लगाएं।

सर्कुलर मोशन में उंगलियों की मदद से क्रीम काे हल्‍के-हल्‍के से फैलाएं।

इसके बाद इसी तरह से मॉइस्चराइजर को नाक, ठोड़ी और अपर लिप पर भी लगाएं।

चेहरे के जिन हिस्‍सों की त्‍वचा ज्‍यादा रूखी है, वहां पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।

तैलीय हिस्‍सों पर मॉइस्चराइजर नहीं लगाना चाहिए।