What to do in Summer for Skin
गर्मी मौसम में दही से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता है आपके फेस या स्किन के लिए।
मुल्तानी मिटटी लगाने से चेहरे की गन्दगी निकलने के साथ साथ चेहरे को ठंडक भी मिलती है।
सनस्क्रीन लगाना कभी मत भूलिए
गुलाब जल से स्किन आपकी हाइड्रेटेड रहती
है।
एलोवेरा लगाने से आपकी स्किन की टैनिंग खत्म होती है।
खीरे को पीस कर चेहरे पर लगाने से भी आपके फेस की स्किन हाइड्रेटेड रहेगी।
Dirty Lakes in India