चीकू मिल्क शेक बनाने की विधि - Yummy and Tasty Chikoo Milkshake
चीकू सेहत के लिए काफी अच्छा होता है तो आप भी घर पर बच्चों को चीकू मिल्क शेक बनाकर पिलाएं।
सामग्री:
दो चीकू
आधा गिलास दूध
दो चम्मच शक्कर
दो आइस क्यूब (वैकल्पिक)
विधि:1. सबसे पहले सभी चीकू के छिलके उतार कर उनका गूदा अलग कर लें।
2. अब इसे ग्राइंडर में डालें और साथ में इसमें दूध, शक्कर व आइस क्यूब भी डालें।
3. फिर इसे ग्राइंडर में अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
4. इसके बाद इसे गिलास में निकाल कर बच्चे को दें।