फेशियल के बाद चेहरे पर किसी भी मेकअप प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से बचें।
फेशियल के बाद त्वचा को बार-बार छुने से बचें।
फेशियल और थ्रेडिंग दोनों करवाना हो तो पहले थ्रेडिंग करवाए।
फेशियल करने के 4 -5 घंटे तक फेस वॉश न करें।
फेशियल कराने के बाद चेहरे को स्क्रब करने की गलती कभी न करें।
फेशियल करवाने के बाद धुप में बहार ना निकले।
ब्राइडल के लिए बेस्ट फेशियल किट – Top 7 Facial kit for Bridal