गर्मियों में जूते चप्पल पहनने के टिप्स - Tips for wearing shoes and slippers in summer

गर्मियों में इस प्रकार के जूते पहनने इंफेक्शन नहीं होगा।

गर्मियों में इस प्रकार के चप्पल पहनना बहुत ही फायदेमंद रहता है।

गर्मियों में जूते की साफ सफाई अच्छी तरह करें।

स्टाइलिश देखना है तो एथलेटिक सैंडल पहने।

बाहर पहनकर जाने वाली स्लीपर या चप्पल को घर में न पहने।

अगर आप को पसीना निकलता है तो लेदर की चप्पल ना पहने।

बाहर जाने के लिए आप इस प्रकार का क्रॉस सैंडल भी पहन सकते हैं।

गर्मी में जूते के साथ हमेशा सूती मोजे ही पहने।

भूलकर भी गर्मियों में लेदर के जूते ना पहने।