हुमायूं का मकबरा भारत में मुगल वास्तुकला का प्रथम उदाहरण है।

चांपानेर की पहाड़ी समुद्र तल से 2800 फुट ऊंची है।

अजंता की गुफा 29 चट्टानों को काटकर बनाया गया है।

एलिफेंटा गुफा में 26 स्तंभ है जिस पर शिव के रूपो की कलाकृति की गई है।

हंपी की स्थापना ई. स.1336 में हरिहर और बुक्काराय ने की थी।

एलोरा की गुफाओं में हिंदू, बौद्ध, और जैन गुफा मंदिर बने है।

खुजराहो के मंदिर के सेटो को आकार देने में शिल्पकारकों को लगभग 100 साल लगे थे।

कोर्णाक का सूर्यमंदिर 13वीं सदी में गंगा वंश के राजा नरसिंह ने बनवाया था।

महाबलीपुरम मंदिर का नाम पांडवों के नाम पर दिया गया है।

क़ुतुब मीनार के निर्माण की शुरुआत 1193 ईसवी मैं दिल्ली के मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने की थी।