6 Tips for Using Lip Balm
अच्छे प्राकृतिक वाले लिप बाम चुनना चाहिए जिससे वे लम्बे समय तक होठो को हाइड्रेड रख सके।
जिसमे प्राकृतिक सनस्क्रीन गुण होते है वे होठो को सूर्य की हानिकारक uv किरणों से बचा सकता है।
सूखे और पपड़ीदार होठों के लिए लिप बाम या लिप मॉइस्चराइजर का उपयोग करना चाहिए।
लिप बाम में जिन केमिकल फ्रेग्नेंस का इस्तेमाल किया जाता है, वह होंठों को नुकसान पहुंचाता है। तो ऐसे लिप बाम ना खरीदे।
मेंथॉल वाले लिप बाम नुकसानदायक हो सकते है।
नियमित रूप से लिप बाम लगाना चाहिए।
दूध में इलायची पाउडर मिलाकर पीने के 6 फायदे – Benefits of Drinking Cardamom Milk