6 Important Tips to Follow While Using Sunscreen

घर से निकलने के 10-15 मिनट पहले ही सनस्क्रीन लगाना चहिये। 

 ज्यादा समय के लिए घर से बाहर हैं तो हर 2-3 घंटे में सनस्क्रीन जरूर लगाएं। 

  घर पर रहते हुए भी कम से कम एक बार सनस्क्रीन लगाना न भूलें। 

 त्वचा को यूवी रेज से बचाने के लिए सभी को सनस्क्रीन लगाना चाहिए।

सनस्क्रीन खरीदते समय उसका एसपीएफ लेवल देखना न भूलें।   

ज्यादा एसपीएफ वाली सनस्क्रीन त्वचा को सुरक्षा देने में सक्षम होती है।