सत्यानाशी पौधे के आयुर्वेदिक फायदे - 7 Benefits of Satyanashi Plant
1. सांसों के रोग और खांसी में सत्यानाशी पौधे का उपयोग लाभदायक है।
2. दमे की बीमारी में सत्यानाशी का प्रयोग फायदेमंद है।
3. सत्यानाशी पौधे के 3-5 मिली पीले दूध को 10 ग्राम घी के साथ मिलाकर पिलाने से पेट का दर्द ठीक होता है।
4. सत्यानाशी के पत्ते के रस को आंखों में डालने से सभी प्रकार के नेत्र रोग में लाभ होता है।
5. सत्यानाशी पंचांग रस को दिन में 3-4 बार पिलाने से पेशाब खुलकर आता है तथा जलोदर रोग में लाभ होता है।
6. सत्यानाशी तेल को सुबह शाम पिलाने से पीलिया रोग में लाभ होता है।
इस पोस्ट के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।