Effective Tips To Prevent Eye Flu
हल्के गर्म पानी के इस्तेमाल से आंखों को धोने से आंखों के ऊपर जमने वाली गंदगी हट जाती है।
आंखों को साफ करने के लिए कॉटन का साफ और पतला कपड़ा यूज में लें।
बाहर जाए तो चश्मा पहनकर रखें।
आंखों को हाथ से बार-बार न छूंए और हाथों की सफाई का खास ख्याल रखें।
हाथों को साफ रखे
संक्रमित व्यक्ति से दूर रहे
पर्सनल चीजों को ही यूज करे
इस स्टोरी को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक(click) करे।