क्या आप जानते है संतरा (orange) खाने के कितने फायदे है।

रोम छिद्रों से संबंधित बीमारियों में नारंगी का सेवन फायदेमंद

नारंगी का सेवन सर्दी और जुकाम में फायदेमंद 1 से 2 बूंद नारंगी फल के रस को नाक के रास्ते लेने से सर्दी और जुकाम में लाभ होता है।

ह्रदय विकार में नारंगी से फायदा नारंगी फल (naranja fruit) के छिलके का काढ़ा बना लें। इसे 10-20 मिलीग्राम में पीने से हृदय रोगों में लाभ होता है।

नारंगी के प्रयोग से उल्टी रुकती है नारंगी (narangi) फल के छिलके का चूर्ण बनाकर 500 मिलीग्राम मात्रा में खिलाने से उल्टी का निदान होता है।

नारंगी के सेवन से गठिया में फायदा नारंगी (narangi) के पत्‍ते, फूल तथा छाल से पेस्‍ट बना लें। इसे थोड़ा गर्म कर दर्द तथा सूजन वाले जोड़ों पर लगाएं।

लिवर को स्वस्थ बनाती है नारंगी

नारंगी के उपयोग से त्‍वचा रोगों में लाभ

नारंगी कील-मुंहासे को ठीक कर सौंदर्य बढ़ाने में फायदेमंद