उल्टी होने पर नींबू का रस पानी में घोल कर लेने से शीघ्र ही फायदा होता है ।

तुलसी के पत्तों का एक चम्मच रस शहद के साथ लेने से उल्टी में लाभ मिलता है। 

गर्मियों में यदि बार बार उल्टियाँ आती है तो बर्फ चूसनी चाहिए। 

पुदीने के रस को लेने से भी उल्टी में लाभ मिलता है। 

1/4 चम्मच सोंठ एक चम्मच शहद के साथ लेने से उल्टी में शीघ्र आराम मिलता है। 

नींबू का टुकड़ा काले नमक के साथ अपने मुंह में रखने से आपको उल्टी महसूस नहीं होती है, रुक जाती है। 

आधा चम्मच पिसे हुए जीरे का पानी के साथ सेवन करने से उल्टियों से शीघ्र छुटकारा मिलता है। 

आप एक दो लौंग, दालचीनी या इलायची मुहँ में रखकर चूसिये यह मसाले उल्टियाँ विरोधक औषधियों होने के कारण उल्टियाँ रोकने में बहुत ही मददगार साबित होते है।