1.जब आवश्यकता ना हो तो लाइट और पंखे बंद करे।

2.बल्बों को ट्यूबलाइट और सीएफएल में बदलें।

3.इलेक्ट्रॉनिक चौक पर रेगुलेटर का उपयोग करके प्राकृतिक प्रकाश का उपयोग करें।

4.समय-समय पर पंखे और ट्यूबलाइट को साफ करें।

5.जरूरत न हो तो मोबाइल, कैमरे, लैपटॉप को अनप्लग कर दे।

6.इलेक्ट्रिक आयरन ऐसा ले जिसका टेंपरेचर बढ़ते ही ऑटोमेटिक बंद हो जाए।

7.कंप्यूटर या लैपटॉप को एनर्जी सेविंग मोड में चलाएं।

8.दिन के समय लाइट ना जला कर खिड़की के पर्दे हटाकर रखें।