डैंड्रफ से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे - Ways to Get Relief to Dandruff
1. चार चम्मच खसखस दूध में पीस कर बालों की जड़ों में लगाएं।
2. चार बड़े चम्मच बेसन एक बड़े गिलास पानी में घोलकर बालों पर मलें और सिर धो लें।
3. सप्ताह में दो बार दही से बालों को धोने से डैंड्रफ मिट जाती है
4. पांच चम्मच पिसे आंवले को रात को आधा कप पानी में भिगो दें, सुबह इस पानी से सिर धो लें।
5. चुकंदर के पत्तों को पानी में उबालकर सिर धोने से डैंड्रफ दूर हो जाती है।
6. रीठे से सिर धोने पर भी डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाता है।
7. नारियल के तेल में कपूर मिलाएं और यह तेल अच्छी तरह बालों में तथा सिर पर लगाएं।
8. सिर की त्वचा पर अंडे का पेस्ट लगाकर आधा घंटे के लिए छोड़ दें, इसके बाद सिर को अच्छी तरह धो लें।