Advantages and Disadvantages of Aloevera on Face

1. आपके सनबर्न और कील मुहासों के निशानों को कम करने में काफी लाभदायक है।

फायदे - 

2.  यह आपकी  स्किन को मॉइश्चराइज करने में भी सहायक है।

 3. अगर आप को स्किन फ्लो लेस और काफी स्मूद चाहिए तो इसका प्रयोग कर सकते हैं।  

4. अगर आपको एक्जिमा, सोरायसिस, इंफ्लेमेशन जैसी स्थिति है तो आप एक्सपर्ट की सलाह से एलोवेरा का नियमित प्रयोग करना शुरू कर सकते हैं।

चेहरे पर एलोवेरा हर किसी की त्वचा के अनुकूल नहीं होता है। 

नुकसान  -

एलोवेरा चेहरे पर लगाने से पहले आप हाथों की स्किन पर लगाकर ट्राई करें। अगर आपको जलन या दाने निकलते हैं या किसी तरह के दूसरे साइड इफेक्ट होते हैं तो एलोवेरा का इस्तेमाल ना करें।