सूखे आचार में थोडा सा तेल मिलाने से मुलायम बन जायेगा।

सब्जियों को बहुत पहले काटने से उसमें  विटामिन नष्ट हो जाते है।

 चीजो को तलने की बजाए उबालकर या भून कर खाएं। 

पनीर के पानी में आटा गूंधने से रोटी या पराठे नर्म और स्वादिष्ट बनेंगे।

फ्रिज में रखे टमाटर पिचकने लगे तो उन्हें नमक मिले पानी में रखे। 

आलू की सुखी या रसदार सब्ज़ी बनाते समय इसमें बड़ी इलायची डाले।

नमक को नमी से बचाने के लिए ब्लॉटिंग पेपर का एक टुकड़ा डालें ।

गर्म  पेय डालने से कांच के बर्तन टूट जाते है तो बर्तन को गीले कपड़े पर रखे।