Hania Amir ka Beautiful Jewellery Collections
हानिया आमिरअपने खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक के लिए जानी जाती है।
हानिया ब्राइडल ज्वेलरी सेट में बहुत ही खूबसूरत लग रही है
उनका यह ज्वेलरी सेट आपकी ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देगा।
हानिया आमिर के ब्राइडल लुक से मुस्लिम ब्राइड ले सकती है इंस्पिरेशन।
उन्होंने इस रॉयल लुक को नेकलेस इयररिंग और मांग टीका के साथ कंप्लीट किया है।
सिल्वर एंबेलिश्ड साड़ी के साथ सिल्वर चैन इयररिंग्स में बेहद क्लासी नजर आ रही है।
इस लुक में हानिया ने चोकर नेकलेस और हैवी ईयररिंग कैरी की है।
इन्होंने अपने रॉयल लुक को पर्ल नेकलेस, इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है।
इसमें हानिया ने ब्राइडल चोकर नेकलेस से कैरी किया है जो कि उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहे हैं।