Benefits of Face Pack for Glowing Skin
चेहरे पर फेसपैक लगाना न सिर्फ स्किन को बल्कि बॉडी को भी रिलैक्स्ड फील करवाता है।
फेसपैक का रेग्युलर यूज, स्किन प्रॉब्लम्स को दूर कर उसकी क्वॉलिटी सुधारता है।
फेसपैक ड्राइ स्किन, ऑइली स्किन, एक्ने जैसी कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करते हैं।
ये चेहरे को डीप क्लीन करने के साथ ही स्किन को डीप नरिशमेंट भी देता है।
केला, खीरा, पपीता आदि जैसी चीजों से बना फेसपैक या मार्केट में मिलने वाले हाइड्रेटिंग पैक्स स्किन को हाइड्रेट करते हैं और उसे सॉफ्ट बनाते हैं।
फेसपैक चेहरे के ब्लड सर्क्युलेशन को बूस्ट करने में भी मदद करता है, जो स्किन को हेल्दी बनाता है।
चेहरे पर फेसपैक का इस्तेमाल करने से स्किन टेक्सचर भी सुधरता है।
चेहरे पर स्क्रब करने के फायदे - Benefits of Scrubbing on Face