गर्मियों मे सोंफ के पानी के 8 फायदे - Benefits of Fennel Water
सोंफ का पानी पिने से पाचन क्रिया अछि रहती है।
सोंफ के पानी से ब्लड प्रेशर नार्मल रहता है।
सोंफ के पानी से आँखों की रौशनी भी ठीक रहती है।
गर्मियों में सोंफ का पानी पिने से गर्मियों में डिहाइड्रेशन नहीं होता है।
सोंफ के पानी से खून साफ रहता है।
सौंफ के पानी से महिलाओ को मासिक धर्म में होने वाली दर्द और ऐठन से आराम देता है।
सोंफ का पानी माँ के दूध को भी बढ़ाता है।
सौंफ के पानी से वजन भी नियंत्रित रहता है।