कच्चे दूध का टोनर की तरह इस्तेमाल करने के फायदे - Benefits of Using Raw Milk as a Toner

दूध से चेहरे की टोनिंग करने पर आपको ड्राई स्किन से छुटकारा मिल जाए जाएगा।

इससे स्किन पोर्स में भी कसाव आता है और त्‍वचा की सैगिंग की समस्‍या कम हो जाती है। 

 यनि समय से पहले अगर आपकी त्‍वचा में ढीलापन आ रहा है तो वह कम हो जाता है।

कच्‍चे दूध से फेशियल टोनिंग करने से चेहरे पर चढ़ी डेड स्किन की परत भी रिमूव हो जाती है।

आप नियमित रूप से रोज सुबह उठने के बाद कच्‍चे दूध से चेहरे को साफ करें।

इसे त्‍वचा डीप मॉइश्‍चराइज होती है और चेहरे के काले दाग-धब्‍बे भी हल्‍के पड़ जाते हैं।