मिक्स ड्राई फ्रूट मिल्कशेक रेसिपी - Best Milk shake for Children's Health
बच्चों की सेहत के लिए सबसे अच्छा मिल्क शेक है मिक्स ड्राई फ्रूट मिल्क शेक।
सामग्री:
तीन बादाम
तीन काजू
तीन पिस्ता
तीन अखरोट
आधा गिलास दूध
दो चम्मच शक्कर
दो आइस क्यूब (वैकल्पिक)
विधि:1. इस मिल्कशेक को तैयार करने के लिए सभी ड्राई फ्रूट्स को करीब एक घंटे तक पानी में भिगोकर रखें।
2. फिर सभी ड्राई फ्रूट को पानी से निकाल लें और बादाम का छिलका उतार लें।
3. इसके बाद इन ड्राई फ्रूट्स को ग्राइंडर में बारीक पीस लें।
4. फिर इसमें दूध और शक्कर मिलाकर अच्छे से ब्लेंड करें।
5. अब यह ड्राई फ्रूट मिल्कशेक तैयार हो गया है। इसमें ऊपर से बर्फ डालकर बच्चों को दें।
बच्चों के लिए टेस्टी चॉकलेट मिल्क शेक – Chocolate Milk Shake Recipe