गर्मियों में नकसीर फूटने पर करे ये काम - Do This Work When Nosebleed
1. ठंडा पानी सिर पर धार बनाकर डालने से नाक से खून बहना बंद हो जाता है.
2. नकसीर आने पर नाक की बजाय मुंह से सांस लेना चाहिए.
3. प्याज को काटकर नाक के पास रखने और सूंघेने से नाक से खून आना बंद हो जाता है.
4. नाक से बहने पर सिर को आगे की ओर झुकाना चाहिए.
5. बेल के पत्तों का रस पानी में मिलाकर पीने से फायदा हो सकता है।
6. गर्मियों के मौसम में सेब के मुरब्बे में इलायची डालकर खाने में नकसीर बंद हो जाती है।
7. बेल के पत्तों को पानी में पकाकर उसमें मिश्री या बताशा मिलाकर पीने से नकसीर बंद हो जाती है।
8. नकसीर आने पर कपड़े में बर्फ लपेटकर रोगी की नाक पर रखने से भी नकसीर रूक जाती है।