जू भगाने के आसान घरेलू नुस्खे - Home Remedies to Get Rid of Lice

प्याज के रस में एंटी माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं, जो जूँ को मारने में मददगार साबित हो सकते हैं।

नींबू के रस में जुओं को मारने के गुण मौजूद होते हैं। खासकर यह बड़े जूओं के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी माना गया है।

लहसुन और नींबू का पेस्ट भी बालों से जुएं खत्म कर सकता है।

स्वास्थ्य के लिए नीम को बेहद लाभकारी माना गया है। इसके अलावा यह बालों से जुओं को भी खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

टी ट्री ऑयल में परजीवों और उनके अंडों को नष्ट करने की क्षमता होती है  इस आधार पर बालों से जुओं को हटाने के लिए टी ट्री ऑयल के उपयोग करें

बालों से जुएं को निकालने के लिए  नमक और सिरके का घोल लगाएं।

मेथी का पानी भी बालों के जुओं को मार कर नष्ट कर सकता है। मेथी में ऐसे कई गुण होते हैं, जो बालों के लिए लाभकारी माने जाते हैं।