मुंह के छाले कम करने के घरेलू नुस्खे - Home Remedies to Reduce Mouth Ulcers
1. तुलसी के 2-3 पत्ते चबाने से छालों पर ठंडक महसूस होती है.
2. एलोवेरा जेल को छाले पर लगाने से दर्द और सूजन से जल्दी राहत मिल सकती है.
3. मुंह के छालों को डिसइन्फेक्ट और जल्दी ठीक करने के लिए नमक के पानी से कुल्ला करें।
4. मुंह के छालों पर जब सीधे काली चाय से सिखाई की जाती है, तो इससे जल्दी राहत मिलती है।
5. मुंह में छाले हो जाने से दर्द भी काफी होता है। इस दर्द से राहत पाने के लिए आप लौंग चबा सकते हैं।
6. मुलेठी पीसकर उसमें शहद मिला लें और फिर छाले वाली जगह पर रख लें.
7. देसी घी भी छालों से बहुत राहत देती है. बस आपको रात में छालों वाली जगह पर लगाकर सो जाना है.
नारियल की बर्फी बनाने की रेसिपी – How to Make Coconut Barfi