होली के कलर को निकालने के लिए कुछ असरदार उपाय इस story में है तो इसे अंत तक जरूर पढ़े।
दूध में कच्चा पपीता, मुल्तानी मिट्टी और बादाम का तेल मिक्स करके चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाकर धो लें।
संतरे का छिलका, मसूर दाल, बादाम और दूध के पेस्ट से चेहरे पर मसाज करें और धो ले।
खीरे का रस, गुलाब जल और एक चम्मच सिरका के पेस्ट से मुंह धोए।
मूली का रस, दूध और बेसन का पेस्ट चेहरे पर लगाएं।
बेसन में निंबू और दूध मिलाएं इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर धो लें।
नींबू की फांक पर तेल और गेहूं का आटा लगाकर भी घिस सकते हैं।
बालों के लिए बेसन या दही- आंवले से सिर धुलकर बालों में शैंपू कर करिए।
केले में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर धो ले।
इस story को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां click करे।