मुँह  के बदबू का इलाज घरेलु नुस्खे - Home remedies to treat bad breath

दो चम्मच निम्बू का रस एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर दिन में दो बार इसे कुल्ला करे। 

थोड़ा सा नमक सरसों के तेल में मिलाकर दांतो और मसूडों की मालिश करे।

मुंह की बदबू का इलाज में ग्रीन टी पीने से भी फायदा मिलता है, ग्रीन टी से मुँह की बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है।

तुलसी और जामुन के पत्तों के प्रयोग से साँस की बदबू खत्म कर सकते है।

इलायची और पुदीना का पान बना कर खाने से सांस की बदबू आना बंद होता है।

अनार के पेड़ की छाल पानी में उबाल ले और ठंडा होने पर इसे छान ले। इस पानी से गरारे और कुल्ला करे।

दो छोटी इलायची और थोड़ी सी मुलेठी चबाने से भी बदबू का इलाज कर सकते है।

दालचीनी के प्रयोग से भी मुँह की बदबू का उपचार कर सकते है।