नेल पेंट लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान How to Apply Nail Paint
1. नेल पॉलिश लगाने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सबसे पहले तो हमारे नाखून बिल्कुल साफ होने चाहिए।
2. नाखूनों में किसी भी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं होना चाहिए।
3. नेल पॉलिश लगाने से पहले यह भी देख लेना चाहिए कि नेल पॉलिश अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए।
4. नेल पेंट खरीदते समय यह भी देख ले कि उसमें कौन-कौन से इनग्रेडिएंट्स है।यह सब जानने के बाद ही नेल पेंट खरीदें।
5. नेल पेंट को बार-बार अपने नाखूनों पर ना लगाएं।
6. जब एक बार नेल पेंट सूख जाए तब उसके ऊपर दूसरी परत ना लगाएं। ऐसा करने से आपके नाखून भद्दे दिखाई देंगे।
अगर आप अच्छी क्वालिटी का नेल पेंट खरीदना चाहते हैं तो यहां टच करें।
7. हमेशा अच्छी क्वालिटी की नेल पॉलिश ही इस्तेमाल करें, जो ज़्यादा दिनों तक टिकती है और नाखूनों को नुकसान नहीं पहुंचाती।