फेस पैक कैसे चुने - How to Choose Good Face Pack for Skin
1. फेस पैक में त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाला केमिकल नहीं होने चाहिए।
2. यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (यूएसडीए) द्वारा सर्टिफाइड आर्गेनिक लेबल लगा हो।
3. फेस पैक बनाने वाली कंपनी की सील लगी होनी चाहिए।
4. फेस पैक में लिखी सामग्री की सूची को पढ़ लें।
5. पैकेट को अच्छे से चेक कर लें कि पहले से खुला न हो।
अगर आप यह फेस पैक ट्राई करना चाहते हैं तो इसे यहां से ले सकते हैं
6. संवेदनशील त्वचा वाले पैच टेस्ट करके ही उचित फेस पैक का चुनाव करें।
7. फेस पैक को खरीदने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन जरूर पढ़ें।