How to Identify Skin Type
सबसे पहले फेस वॉश अपने फेस को अच्छे से साफ कर लेंगे और 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे।
1 घंटे के बाद फेस में बहुत ज्यादा ड्राइनेस महसूस हो रही है या खिंचाव महसूस हो रहा है तो आपकी स्किन ड्राई है।
1 घंटे बाद अपने पूरे फेस पर ऑयल महसूस हो रहा है या आपका फेस स्टिकी और चिपचिपा लग रहा है तो आपका फेस ऑइली है।
अगर आपके फेस के टी जोन में बहुत ज्यादा ऑयल है और चीक्स और जो लाइन बिल्कुल ड्राई है तो इसका मतलब है आप की स्किन कॉन्बिनेशन स्किन है।
अगर आपके स्किन में कोई भी प्रॉब्लम नहीं आ रही है आपकी स्किन नॉर्मल है।
अगर स्किन में बहुत ज्यादा ड्राइनेस और खुजली जैसा महसूस हो रहा है स्किन में छोटे छोटे दाने हैं तो आपकी स्किन सेंसेटिव टाइप की है।
रूखे सूखे बालो के लिए बेस्ट हेयर मास्क कौन कौन से है – 7 Best Hair Mask for Damage Hair