पिज़्ज़ा बनाने का आसान तरीका - How to Make Delicious and Tasty Pizza at Home
सामग्री:
ब्रेड, सूजी ,दूध,शिमला मिर्च, प्याज,हरी मिर्च,स्वीट कॉर्न,टमाटर,पत्ता गोभी,काली मिर्च,नमक,घी,मोजरेला चीज, टमाटर सॉस
विधि:
एक बाउल में सूजी व दूध मिलाकर रख दें, सूजी अच्छी तरह भीग जाये उतना दूध डालें
.
2. अब इसमें बारीक़ शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, पत्ता गोभी, हरी मिर्ची,स्वीट कॉर्न, नमक, काली मिर्च डाल कर अच्छे से मिलाएं.
3. अब 3-4 ब्रेड (आप यहाँ ब्राउन ब्रेड का भी इस्तेमाल कर सकते है) की किनारी निकाल कर उसके उपर इस मिश्रण को फैलाएं, उपर से चीज डालें.
4. माइक्रोवेव को ओवन मोड में 5 min pre हीट करें, अब माइक्रोवेव के तवे में ही घी फैलाएं उस पर ये ब्रेड रखे,
5. अब इसे 10 min के लिए माइक्रोवेव करें.
6. अब निकाल कर त्रिकोण शेप में काटें और सॉस के साथ गर्म सर्व करें.
टमाटर साल्सा बनाने की विधि – Make delicious Tomato Salsa at Home