चमकती त्वचा के लिए बेसन शहद और कच्चा दूध का फेस पैक - How to make Face pack of Raw Milk Honey and Besan
स्किन की चमक को बरकरार रखने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में कम से कम 2 से 3 बड़े चम्मच दूध डालें।
इसके बाद आप इसमें 2 से 3 चम्मच शहद के मिलाएं।
साथ ही इसके 2 चुटकी हल्दी के डालें और तीनों को मिक्स कर एक मिश्रण तैयार करें।
इस मिश्रण (फेस पैक) को अपने चेहरे पर लगा लें।
कम से कम 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा रहने दें।
ध्यान रहे कि जब आप इस फेस पैक को लगाएं तो सबसे पहले अपने चेहरे को ठीक तरह से साफ करना बिल्कुल भी न भूलें।
ऐसा इसलिए ताकि आपके चेहरे पर लगा कोई भी स्किन केयर या मेकअप प्रोडक्ट रिमूव हो जाए
और फेस पैक अपना काम सही ढंग से कर पाए।