चेहरे के काले दाग धब्बे को हटाने के घरेलू उपाय How to Remove Dark Spots on Face
1. दही दही से भी आप अपने चेहरे की झाइयों और दाग धब्बों को कम कर सकते हैं।
2. एलोवेरा
अगर आपके चेहरे पर झाइयां और दाग धब्बे हैं, तो आप एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं।
3. शहद
शहद स्किन को ग्लोइंग और यंग लुक तो देता ही है साथ ही साथ दाग-धब्बों स छुटकारा भी।
4. लहसुन
लहसुन की कलियों को कद्दूकस कर या पीसकर उसका रस निकालें और इसे दाग-धब्बों पर अप्लाई करें।
5. आलू
काले धब्बों को हल्का करने के लिए आप आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
6. ओट्स ओट्स न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है बल्कि ये त्वचा के लिए भी फायदेमंद है.
7. हल्दी
इसे दाग-धब्बे हल्के करने के लिए फेस पैक (Face Pack) की तरह लगाया जा सकता है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक (click) करें।