How to Take Care of Hair
रुसी के लिए नारियल तेल और नींबू का इस्तेमाल करे।
स्कल्प को एक्सफोलिएट करने से बालों की डेड स्किन आसानी से निकल जाती है।
नीम के तेल से सिर पर मालिश करने से जमे डैंड्रफ दूर होते है।
बाल झड़ते हैं तो भी नीलगिरी का तेल इस्तेमाल करना चाहिए।
बालों में दही लगाने से रूसी भी खत्म होती है और यह बालों को हाइड्रेशन भी देता है।
अगर आपको ये स्कैल्प मसाजर चाहिए तो यहां से buy कर सकते है।
कमल के फूल का कंडीशनर बालों के लिए बेहतरीन कंडीशनर है, जो बालों को पोषण देता है।
डैंड्रफ के लिए यूज़ करे ये स्कैल्प मसाजर – 6 Best Scalp Massager