मोढेरा का सूर्य मंदिर की खासियत - Interesting Facts About Sun Temple

1.ये सूर्य मंदिर 11 वीं सदी में बना है।

2.मंदिर की खासियत यह है कि इसके निर्माण में चुने का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

3.हर साल संक्रांति पर सूर्य के राशि बदलने पर इस जगह से सूर्य के दर्शन किए जाते हैं।

4.ईरानी शैली में के इस मंदिर को भीमदेव ने दो हिस्सों में बनवाया था।

5.पहला हिस्सा गर्भगृह का और दूसरा सभामंडप का है।

6.मंदिर के सभामंडप में कुल 52 स्तंभ हैं। 

7.प्राचीन काल में मोढ़ेरा के आसपास का पूरा क्षेत्र धर्मरण्य के नाम से जाना जाता था।

8.सूर्य मंदिर परिसर की जटिल मूर्तियां और नक्काशी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है।