कैटरीना के बारे में जाने रोचक बातें - Interesting things to know about Katrina
कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था।,
लेकिन 14 साल की उम्र में परिवार के साथ वह हवाई चली गई थी लंदन और उसके बाद मुंबई आ गई।
कैटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टॉरकेटी है। इनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ और मां का नाम सुजेन है।
कैटरीना को मिलाकर उनके कुल सात बहन और एक भाई है
कैटरीना में अपना करियर 14 साल की उम्र में मॉडलिंग से शुरू किया था। साल 2003 में उनकी मुलाकात कायजाद गुस्ताद से हुई।
कायजाद ने कैटरीना को अपनी फिल्म बूम में काम करने का प्रस्ताव दिया। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ' मैंने प्यार क्यों किया' कैटरीना के कैरियर की पहेली सुपरहिट फिल्म साबित हुई।
कैटरीना कैफ शतरंज की एक बेहतरीन खिलाड़ी है। इतना ही नहीं वे साल 2011 और 2012 में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली बॉलीवुड सेलेब्स की सूची में शामिल हो चुकी थी।
कैटरीना अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले अजमेर शरीफ की दरगाह, सिद्धिविनायक मंदिर - मुंबई और माउंट मैरी चर्च जरूर जाती है।