स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक बनाने की विधि - Make Delicious Strawberry Milk shake at Home
सामग्री: दूध ढाई कप, स्टोबेरी 300 ग्राम, शक्कर 4 बड़े चम्मच
Step 1. स्ट्रॉबेरी मिल्क शेक बनाने के लिए दूध हमें एकदम ठंडा लेना है।
Step 2.अब स्टोबेरी के हरे डंठल को निकालकर अच्छे से धो लें।
Step 3. अब स्ट्रॉबेरी को बीच से दो भागों में काट लें.
Step4. . अब ब्लेंडर में स्ट्रॉबेरी, शक्कर और चौथाई कप दूध लेकर स्ट्रॉबेरी को अच्छे से पीस लें.
Step 5. जब स्ट्रॉबेरी एकदम चिकनी पिस जाए तब इसमें बचा हुआ 2 कप दूध और डालें
Step 6.और इसे फिर से पीसें जब तक कि सभी सामग्री आपस में अच्छे से मिल ना जाए.
Step 7.आप चाहें तो बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं वैसे मैं बरफ की जगह पर ठंडे दूध को प्राथमिकता देती हूँ
स्वादिष्ट स्ट्रॉबेरी शेक तैयार है सर्व करने के लिए.