टमाटर साल्सा बनाने की विधि - Make delicious Tomato Salsa at Home
सामग्री:
4 हल्के मुलायम टमाटर
6 to 8 धनिया
1/2 प्याज़
1 हरी मिर्च
1/2 नींबू का रस
नमक
काली मिर्च
विधि 1.गैस पर प्याज़ रख कर हल्का झुलसा लें।
2.जब इसका छिलका फूल जाए, तो इसे आंच से उतार कर 15 मिनट के लिए साइड रख दें।इसके बाद छील लें।
3.सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं। 10 मिनट के लिए साइड रखें।
4.प्याज़ या लहसुन को तेज़ गर्म तवे पर रखें। इसे हिलाते रहे, जब तक इसका छिलका काला न पड़ जाए।
5. फिर इन्हें ठंडा होने के लिए साइड रख दें। इसके बाद इसे छील लें।
6. ये प्याज़ या लहसुन आपकी डिश को काफी अच्छा स्मोकी स्वाद देगी।
7. साथ ही ऐसा करने के बाद प्याज़ काफी रसेदार भी हो जाएगी।
पिज़्ज़ा बनाने का आसान तरीका – How to Make Delicious and Tasty Bread Pizza at Home