स्टेप 4 – अपनी आईकलर, ड्रेस के कलर के अनुसार आई शैडो चुनें। अगर आपकी आंखों का कलर ब्लू है, तो आई शैडो का कलर ब्लू, ब्रॉन्ज या फिर लाइट ब्राउन सेलेक्ट करें।
स्टेप 5 – आंखों के बाहरी किनारे पर पहले कंसन्ट्रेट करें। फिर किसी मीडियम कलर का शैडो ऊपरी आईलिट्स पर अप्लाई करें और उसे सेंटर तक ब्लेंड करें।
7 - इसके बाद मेन कलर के गहरे शेड को लैश लाइन के बाहरी कोने पर लगाएं और शेप में ब्लेंड कर लें। अगर आप आईशैडो बाहरी कोने से लगाते हुए अंदर की ओर ब्लेंड करेंगे तो आपकी आंखे बड़ी नजर आयेंगी।