Right Way to Apply Foundation

सबसे पहले चेहरे को अच्छे तरह से किसी क्रीम से मॉइश्चराइज करें।  

फिर स्किन पर प्राइमर का बेस जरूर लगाएं। इसे लगाने से फाउंडेशन आसानी से एक समान स्किन पर लगता है।

अगर आपकी चेहरे पर बहुत दाग-धब्बे या फिर वो कोई अन्य निशान हैं तो स्किन कैरेक्टर का इस्तेमाल करें। 

इसके बाद फाउंडेशन को डॉट-डॉट करके पूरे चेहरे पर ब्रश या फिर स्पंज (ब्यूटी ब्लेंडर) की मदद से थपथपाएं।

बेहतर रिजल्ट के लिए ब्यूटी ब्लेंडर को गीला करके निचोड़ लें और फिर फाउंडेशन लगाएं। ध्यान रहे रगड़ना नहीं है। 

केवल थपथपाते हुए ही फाउंडेशन को पूरे चेहरे व गर्दन पर ब्लैंड करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि ब्लैंड हमेशा नीचे की ओर ही करें कभी नीचे से ऊपर की ओर ब्लैंड न करें।

कुछ समय रुकने के बाद फेस पाउडर या फिर लूज पाउडर लगाकर इसे एकसार कर लें।