ग्लोइंग स्किन के लिए घी के फायदे - Right way to use ghee for glowing skin

घी आपकी त्वचा पर चमत्कारी असर करता है. ऐसे में हर उम्र के लोगों को निखरी-दमकती त्वचा पाने के लिए घी लगाना चाहिए

विटामिन से भरपूर घी अपने एंटी-एजिंग गुणों के चलते झुर्रियों को कम करने में असरदार है. इससे त्वचा पर कसावट भी आती है. 

अगर चेहरे पर खुजली हो तब भी घी लगाने से फायदा मिलता है

रूखी-सूखी त्वचा को नमी देने में भी घी का असर दिखता है.

अगर होठों पर घी लगाया जाए तो उनके कटे-फटे होने की दिक्कत दूर होती है. 

आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को दूर करने के लिए रात के समय रोजाना घी लगाया जा सकता है. 

मुंहासे हटाने में भी घी मददगार है.