फेस वॉश करने का सही तरीका - Right way to Wash Face

चेहरा हमेशा ठंडे या हल्के गुनगुने पानी से ही धोएं।

 दिन में दो बार चेहरे को  ज़रूर साफ करें।

फेसवॉश को चेहरे पर हल्के-हल्के ही मलना चाहिए, बहुत रगड़कर नहीं । 

 फेसवाश यूज़ करने से पहले चेहरे को थोड़ा गीला करे। 

चेहरे को हमेशा साफ टॉवल से हल्के-हल्के थपथपा कर ही पोंछें ।

फेसवॉश करने के बाद मॉइश्चराइज़क लगाना न भूलें।

अपने स्किन के अनुसार ही फेसवाश का चयन करे।