पायरिया होने पर सांसो में तेज दुर्गंध शुरू हो जाती है।

मसूडों में सूजन होने लगती है।

दांत कमजोर होकर हिलने लगते हैं।

 गर्म और ज्यादा ठंडा पानी पीने पर दांत संवेदनशील हो जाते हैं।  

पायरिया होने पर मसूडों से मवाद आना शुरू हो जाता है।

मसूडों को दबाने में और छूने पर दर्द होता है।

पायरिया की शिकायत होने पर मसूडों से खून निकलने लगता है।