आम पन्ना घर पर बनाने की विधि - Tasty and Delicious Mango Panna Made at Home

Step1. कच्चे आम का पन्ना बनाने के लिए आम को धोकर किसी बर्तन में उबलने के लिए रख दें.

Step2. वैसे कच्चे आम का पन्ना बनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आम को धो लें और इन्हें छील कर गुठली से गूदा निकाल लें.

Step3. अब इस गूदे को 1-2 कप पानी डालकर उबलने के लिए रख दें. 

Step 4. इस पल्प को ठंडा होने पर मिक्सी में डालकर चीनी, काला नमक और पुदीने की पत्तियों डालकर पीस लें. 

Step 5. अब इस पिसे हुए पल्प में करीब 1 लीटर ठंडा पानी मिला लें.

Step 6. इस पानी को छान लें और इसमें काली मिर्च, भुना हुआ जीरा पाउडर मिला दें.

Step 7.  तैयार कच्चे आम के पन्ना में आइस क्यूब्स डालकर सर्व करें. 

Step 8. पुदीना की पत्तियों से सजाकर आम पन्ना सर्व करें.