Tips for Applying Concealer
आंखों के नीचे कंसीलर के बिंदु लगाने की जगह त्रिकोण बनाए।
कंसीलर को हमेशा सूरज की रोशनी में ही लगाएं। इससे पता रहेगा कि कितना कंसीलर लगाने की जरूरत है।
आंखों के नीचे कंसीलर लगाने के लिए कंसीलर ब्रश या फिंगर टिप का इस्तेमाल करें।
अगर आप ये कंसीलर खरीदना चाहते है तो यहां क्लिक (click) करे।
कंसीलर को लगाने के बाद उसे हमेशा थपथपा कर ब्लेंड करें।
आईशैडो लगाने से पहले आंखों के ऊपर थोड़ा सा कंसीलर लगा सकते हैं।
लिप बाम के बाद लिप प्राइमर की जगह होठों पर कंसीलर का उपयोग किया जा सकता है।
अगर पसीने के कारण कंसीलर में क्रीस आने लगे तो टिश्यू की मदद से उसे थपथपा कर ब्लेंड करें।
ईद के स्पेशल ड्रेस के कलेक्शन – Eid special Dress Collection