प्राइमर लगाने से पहले चेहरे को साफ जरूर करें।
बिना मॉइस्चराइजर के चेहरे पर प्राइमर न लगाए।
कम मात्रा में ही प्राइमर को चेहरे पर लगाए।
चेहरा अगर बेजान है तो टिनटेड प्राइमर (Tinted Primer) का इस्तेमाल करें।
प्राइमर हमेशा फाउंडेशन के अनुकूल होना चाहिए।
जहां मेकअप फ़ैल जाता है वहा जरूर लगाए
प्राइमर लगाने का सबसे अच्छा तरीका है फिंगर टिप्स | बस ध्यान रहे कि फिंगर साफ हों ।
अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही प्राइमर चुने।