Tips for Using Highlighter
नैचुरल और रेडिएंट ग्लो के लिए ऐसा हाईलाइटर शेड चुने जो आपके स्किन टोन को सूट करे।
फेयर स्किन टोन के लिए कूल टोन्ड हाईलाइटर परफेक्ट हैं, जैसे- पिंक, सिल्वर या पियरलेसेंट शेड।
मीडियम या ऑलिव स्किन टोन के लिए वार्म अंडरटोन वाले हाईलाइटर बहुत खूबसूरत लगेंगे, जैसे- गोल्डन या पीच शेड।
डस्की या डार्क स्किन टोन के लिए ब्रोंज या कॉपर टोन वाले शेड चुनें।
अगर हाइलाइटर फेस में अच्छे से ब्लेंड नहीं होता है तो इसकी जगह लिक्विड हाइलाइट का ही उपयोग करें।
हाइलाइटर का इस्तेमाल केवल फेस के उसी एरिया में करें, जिसे आपको हाइलाइट करना है।
हाइलाइटर का अधिक मात्रा में इस्तेमाल नहीं करना हैं। ऐसा करने से आपका लुक खराब हो सकता है।
अगर आप इस जानकारी को विस्तार से पढ़ना चाहते है तो यहां क्लिक करे।