झांइयों को कम कैसे करें - Tips to Treat Pigmentation 

शहद को नमक और सिरके में मिलाकर मलने से झाइयां मिटती है।

 मसूर को नींबू के रस के साथ पीसकर लेप करने से चेहरे की झाई मिटती है।

समुंदरी झाग को गुलाब के तेल में मिलाकर मलने से चेहरे की झाई मिटती है।

नींबू मलने से भी झाइयां व दाग ठीक हो जाते है तथा चेहरे पर चमक व निखार आ जाता है।

कच्चा दूध और निम्बू दोनों मिक्स करना है और उसी निम्बू से झांइयों वाली जगह पर घिसना है।