मेट गाला शो क्या है - what is the Met Gala Look
मेट गाला इवेंट हर साल मई महीने के पहले सोमवार को किया जाता है
इसका ऑफिशियल नाम कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट गाला है
जिसमें सेलब्स अपनी ड्रेस के साथ काफी क्रिऐटिव और ऊटपटांग एक्सपेरिमेंट्स करती हैं
मेट गाला एक फैशन इवेंट है, जिसमें कोई भी एक से बढ़कर एक क्रिऐटिव ड्रेस पहनकर शिरकत कर सकता है
इसे फंड रेजिंग के उद्देश्य से 1946 में शुरू किया गया. और आज ये फेमस सेलिब्रिटी इवेंट बन गया है.
दुनियाभर की फेमस हस्तियों, सेलेब्रिटी, म्यूजिशियन और अपने क्षेत्र में नाम हासिल करने वाले कुछ खास लोगों को इसका न्योता भेजा जाता है.
मेट गाला में शिरकत करने वाली सेलेब्स की लिस्ट हर बार बदल जाती है
अब तक की सबसे खूबसूरत मेट गाला ड्रेस का खिताब साल 2015 में रिहाना द्वारा पहनी गई ड्रेस को मिला है.