इंटर्नशिप क्या होता है – What are the benefits of internship?

What are the benefits of internship?:अगर आप एक विद्यार्थी हैं और कॉलेज में पढ़ाई करते हैं तो आप लोगों internship का नाम जरूर सुना होगा आप जब किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय से कोई भी प्रोफेशनल कोर्स करते हैं तो कोर्स से संबंधित प्रैक्टिकल ज्ञान के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय आपको किसी कंपनी या संस्था में भेजती है।

ताकि आपको वहां पर व्यवहारिक (Practical) ज्ञान मिल सके अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर में Internship क्या होता है? और इंटर्नशिप करने के क्या फायदे हैं और छात्रों के जीवन में इसका महत्व क्या है अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते तो आप इस Internship क्या होता है? (Internship kya hota hai) लेख को अंत तक जरूर पढ़े तो आइये जानते है।

What are the benefits of internship?

एक अच्छी जॉब पाने के लिए सिर्फ डिग्री ही काफी नहीं होती हैं बल्कि उसके साथ – साथ आपकी पर्सनालिटी भी (personality) आकर्षक होनी चाहिए, कम्युनिकेशन स्किल (communication skill) अच्छी होनी चाहिए, आप जिस फील्ड में जॉब के लिए जा रहे हैं और उससे जुड़ी हुई जानकारी एवं स्किल (skill) होनी चाहिए।

इन सब के अलावा जो एक बहुत महत्वपूर्ण चीज है वह यह है कि आपको उस फील्ड में कार्य करने का कुछ अनुभव होना चाहिए। और विद्यार्थियों के लिए कार्य करने का अनुभव प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका है ‘इंटर्नशिप (internship)’।

इंटर्नशिप क्या होता है – What is an Internship?

इंटर्नशिप क्या होता है - What is an Internship?
What is an Internship?

Internship का सीधा सा मतलब होता है कि सीमित अवधि के लिए कार्य करने का अनुभव प्राप्त करना। इस बात को आप ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आप किसी भी कंपनी या इंस्टिट्यूट में एक छोटे समय जैसे की तीन, छह या नौ महीने के लिए काम करते है इसलिए ताकि आपको प्रैक्टिकल ज्ञान भी मिल सके तो इसे इंटर्नशिप कहा जाता है।

इंटर्नशिप करने के बाद आप थोड़ा ही सही पर आप Skilled हो जाते है। आपको अपने क्षेत्र के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी मिल जाती है इसे हिंदी में ‘प्रशिक्षुता’ कहते हैं।

इंटर्नशिप क्या होता है - What is an Internship?
What is an Internship?

विशेष तौर पर अगर आप MBA, BBA, Engineering, MBBS, इत्यादि का कोर्स कर रहे हैं तो उसमें आपको internship करना आवश्यक होगा। जब आपका इंटर्नशिप पूरा हो जाएगा तब आपको कंपनी, इंस्टिट्यूट के द्वारा आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा, इसमें इस बात का उल्लेख होगा कि आपने वहां पर किस किस प्रकार का काम किया है।

और आपको क्या जिम्मेदारी दी गई थी उस काम को आप ने कैसे किया ऐसे तमाम चीजें इस सर्टिफिकेट में लिखी रहेंगे इसके अलावा आपको अपनी खुद की एक रिपोर्ट बनानी होगी और उस रिपोर्ट को अपने कॉलेज या विश्वविद्यालय में सबमिट करना होगा इसके आधार पर आपको कॉलेज, विश्वविद्यालय से internship का मार्क्स दिया जाएगा।

Internship करने के फायदे – What are the benefits of internship?

इंटर्नशिप क्या होता है - What is an Internship?
What is an Internship?
  • इसके द्वारा आपको काम करने का अनुभव प्राप्त होता है और आपको ये समझ में आता है कि आप जो कोर्स कर रहे हैं उससे संबंधित आपको क्या-क्या काम करने पड़ सकते हैं जब आपकी जॉब लग जाएगी।
  • इसके माध्यम से आपके अंदर हुनर का विकास होता है और आप समझ पाते हैं कि आप कौन से क्षेत्र में कमजोर है और कौन से क्षेत्र में मजबूत है इसके अलावा आप जिसके अंतर्गत काम करते हैं उससे भी आपको एक फीडबैक प्राप्त होता है कि आप कहां-कहां पर गलती कर रहे हैं और कहां-कहां पर आप को सुधार की जरूरत है इससे आप अपने अंदर जो भी कमियां है उसे दूर कर पाएंगे।
  • जैसा कि मैंने आपको बताया कि कई प्रकार की इंटरशिप ऐसी भी होती है जहाँ पर आपको पैसे भी मिलते हैं इसलिए इसके माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते हैं।
  • जहां पर आप इंटरशिप कर रहे हैं अगर वहां पर आपका परफॉर्मर्स अच्छा रहा है तो आपको उसी कंपनी में नौकरी भी मिल जाती है।
  • Work environment के बारे में भी आपको जानकारी मिलती है की आ को काम किस प्रकार करना है और आपका जो भी Boss होगा वह आपके साथ कैसा व्यवहार करेगा आपको अपने सीनियर से कैसी बात करनी है ऐसे तमाम छोटी-छोटी चीजें आप internship के माध्यम से सीख सकते हैं।
  • Internship करने से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है इसकी प्रमुख वजह है इस दौरान आप जो भी चीजें सीखते हैं वो आपको आने वाले भविष्य में काम आएंगे।

Internship के प्रकार

इंटर्नशिप क्या होता है - What is an Internship?
What is an Internship?

1. PAID INTERNSHIP

Paid internship ज्यादातर बड़ी – बड़ी संस्था और प्राइवेट कंपनी में मिलती है। यहां आपको इंटर्नशिप करने के पैसे भी दिए जाते है जिसे स्टाइपेंड (stipend) कहते है। ये स्टाइपेंड ज्यादा नहीं होता है लेकिन इतना जरूर होता है कि आप इससे अपना पॉकेट खर्च और घूमने – फिरने का खर्च निकाल सकते हैं।

2. UNPAID INTERNSHIP

इस तरह की इंटर्नशिप में आपको कार्य करने का अनुभव तो मिलेगा, सर्टिफिकेट भी मिलेगा लेकिन पैसा नहीं मिलेगा। अनपेड इंटर्नशिप मिलना काफी आसान होता है।  Unpaid internship आपको मुख्यतः Non – Profit Organisation (जैसे NGO) में मिलेगा। इसके अलावा कुछ हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी आदि में भी आपको अनपेड इंटर्नशिप मिल जायेगा।

3. SUMMER INTERNSHIP

यह बहुत ही मशहूर इंटर्नशिप है क्योंकि यह गर्मियों की छुट्टी में होती हैं और विद्यार्थी इसे आसानी से पढ़ाई की चिंता किए बिना इस इंटर्नशिप को कर पाते हैं। ये इंटर्नशिप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों होती है और यह एक महीने से तीन महीने तक की हो सकती है।

इंटर्नशिप क्या होता है - What is an Internship?
What is an Internship?

4. WORK RESEARCH

इस तरह की इंटर्नशिप मुख्यतः फाइनल इयर (final year) के स्टूडेंट करते हैं. इसमें इंटर्न (intern) को उस कंपनी या संस्था पर शोध (research) करनी होती है जिसमें वो इंटर्नशिप कर रहा है। रिसर्च करने के बाद आपको इसकी एक रिपोर्ट तैयार यानी रिसर्च रिपोर्ट तैयार करनी होती है।

5. VIRTUAL INTERNSHIP

वर्चुअल इंटर्नशिप आप घर बैठे या फिर कही से भी कर सकते है। इसे रिमोट इंटर्नशिप (remote internship) भी कहते हैं। इस तरह की इंटर्नशिप ज्यादातर ऑनलाइन, इंटरनेट के माध्यम से ही की जाती है।  इसमें फोन कॉल के जरिए इंटर्नशिप करना भी शामिल है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।

1. इंटर्नशिप किसे कहते है?

जब आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से प्रोफेशनल डिग्री या टेक्निकल डिग्री जैसे की MBA, BBA, MCA, BCA, B.TECH, MBBS इत्यादि कोर्स करते है तो कोर्स के लास्ट ईयर में इन कोर्स के स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप करना पड़ता है। आप इसे एक तरह का ट्रेनिंग प्रोग्राम कह सकते है। जिसमे आपको प्रैक्टिकल नॉलेज सिखाया जाता है मतलब की यहाँ पर आपको एक्चुअल में सिखाया जाता है की जब आप जॉब के लिए जाओगे तो आपको वहाँ क्या क्या काम करना पड़ेगा, आप टीम को लीड कैसे करोगे इत्यादि तो इंटर्नशिप वाकई में बहुत ही जरुरी है जॉब से पहले।

इंटर्नशिप क्या होता है - What is an Internship?
What is an Internship?

2. इंटर्नशिप का उद्देश्य क्या है?

\इंटर्नशिप का सीधा सा उद्देश्य ये है की आप वो सभी प्रैक्टिकल ज्ञान सिख लो जिसे आप अपने कोर्स के बाद किसी कंपनी या संस्थान में जाकर करोगे। स्टूडेंट्स को को नॉकरी में जाने से पहले वर्क एक्सपीरियंस करना ही इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य है ताकि वो जब जॉब करे तो तो सारी चीजों से अनजान ना रहे, इंटरशिप के बाद स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट दिया जाता है।

3. इंटर्नशिप के क्या फायदे हैं?

इंटर्नशिप के कई फायदे है जैसे की आपको Practical Knowledge मिलता है जिसे जॉब पाने में हेल्प होती है। आपका कम्युनिकेशन स्किल डेवेलप होता है आपको बहुत सारी आपके वर्क क्षेत्र के बारे में नई नई जानकारी मिलती है इसके साथ ही आपको जॉब कल्चर के बारे में पता चलता है की कैसे आप अपने आर्गेनाईजेशन में काम करोगे। कही कही आपको इंटर्नशिप करने पर stipend भी दिया जाता है।

 

Read More:

बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में क्या दें – 10 Best Gifts Ideas for Boys

बॉयफ्रेंड को गिफ्ट में क्या दें - 10 Best Gifts Ideas for Boys
10 Best Gifts Ideas for Boys

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top