मामाअर्थ ऑनियन हेयर ऑयल के फायदे – 6 Benefits of Mamaearth Onion Hair Oil

6 Benefits of Mamaearth Onion Hair Oil: यदि आप हेयर फॉल, हेयर लॉस व डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं और बालों के लिए एक अच्छा हेयर ऑयल खोज रहे हैं, तो फिर आपको एक बार mamaearth onion hair oil का इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए। Redensyl युक्त मामाअर्थ अनियन हेयर ऑयल के फायदे बालों के लिए बेहद अच्छे हैं यह बालों का झड़ना, टूटना व डैंड्रफ जैसी समस्याओं को कम करने में आपकी काफी मदद कर सकता है। साथ ही कंपनी के अनुसार यह हेयर रिग्रोथ में भी मदद कर सकता है।

6 Benefits of Mamaearth Onion Hair Oil

प्‍याज खाने का स्‍वाद तो बढ़ती ही है, साथ ही यह सेहत और सौंदर्य के लिहाज से भी बहुत अधिक फायदेमंद होती है। खासतौर पर बालों की ग्रोथ, चमक और मजबूती बढ़ाने के लिए प्‍याज बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। बालों की अच्‍छी सेहत और सौंदर्य के लिए प्‍याज को आहार में शामिल करने के साथ-साथ हेयर केयर रूटीन में भी शामिल किया जा सकता है। बेस्‍ट बात तो यह है कि आपको बालों में प्‍याज का इस्‍तेमाल करने के लिए ज्‍यादा महनत करने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि बाजार में बहुत सारी अच्‍छी ब्रांड्स के प्‍याज से तैयार किए गए हेयर केयर प्रोडक्‍ट्स आते हैं। ऐसा ही एक प्रोडक्‍ट है Mamaearth Onion Hair Oil। मैं इसका इस्‍तेमाल करके देख चुकी हूं। यकीन मानिए मेरे बालों पर तो इस ऑयल ने मैजिकल असर दिखाया है।

मामाअर्थ ऑनियन हेयर ऑयल के फायदे – 6 Benefits of Mamaearth Onion Hair Oil

1. हेयर फॉल की समस्या के लिए लाभकारी

मामाअर्थ ऑनियन हेयर ऑयल के फायदे - 6 Benefits of Mamaearth Onion Hair Oil
6 Benefits of Mamaearth Onion Hair Oil

कंपनी का दावा हैं की मामाअर्थ अनियन हेयर ऑयल के फायदे हेयर फॉल रोकने के लिए भी अच्छे हैं। यह अनियन सीड्स, आमला तेल, बादाम तेल, सूरजमुखी तेल, आदि बालों के लिए फायदेमंद माने जाने वाले तेलों का मिश्रण से बना हैं। जो बालों को अंदर से मजबूत बनाने का कार्य करता हैं और हेयर फॉल को नियंत्रित करने में उपयोगी होता हैं।

2. बालों की ग्रोथ के लिए मामाअर्थ हेयर ऑयल

6 Benefits of Mamaearth Onion Hair Oil

onion seeds और redensyl युक्त mamaearth onion hair oil बालों की ग्रोथ बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना व टूटना जैसी आम समस्याओं में राहत मिलती है और बाल जड़ से मजबूत होते हैं। साथ ही कंपनी का दावा हैं की यह ऑयल हेयर री-ग्रोथ में भी मदद कर सकता है। इसमें redensyl का उपयोग किया गया है जिसे आधुनिक जगत में hair transplantation के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।

3. सभी के लिए उपयोगी

6 Benefits of Mamaearth Onion Hair Oil

मामाअर्थ अनियन ऑयल की एक अन्य खास बात (mamaearth onion oil ke fayde) है की इसका उपयोग हर कोई कर सकता है। आपकी स्किन टाइप कैसा भी हो यह सब पर सूट करता है, साथ ही लड़के-लड़कियां दोनों इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। दोनों के लिए इसके बराबर फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ें:- सबसे अच्छा हर्बल लिप बाम – 8 Best Herbal Lip Balm

4. नेचुरल और टॉक्सिन फ्री

Benefits of Mamaearth Onion Hair Oil

मामाअर्थ अनियन ऑयल (mamaearth onion hair oil) में बालों के लिए किसी भी तरह का कोई नुकसानदायक केमिकल मौजूद नहीं हैं। यह पूर्ण रूप से सल्फेट, पैराबेन, SLS, मिनरल ऑयल फ्री उत्पाद है जिस वजह से इसकी गुणवत्ता और भी बढ़ जाती है। साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की कोई सिंथेटिक खुशबू व रंग का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है। यह एक प्योर नेचुरल हेयर ऑयल है जो इसकी सबसे अच्छी बात है। वैसे भी मामाअर्थ कंपनी के सभी प्रोडक्ट हानिकारक केमिकल फ्री ही होते हैं।

5. हेयर फॉल कम करने में सहायक

Benefits of Mamaearth Onion Hair Oil

मामाअर्थ अनियन हेयर ऑयल के फायदे (mamaearth onion oil benefits in hindi) हेयर फॉल रोकने के लिए भी अच्छे हैं। इसमें मौजूद अनियन सीड्स के अलावा भृंगराज, आंवला , बादाम , सूरजमुखी व हिबिस्कस तेल का इस्तेमाल भी किया गया है जो बालों को पोषण देकर उन्हें मजबूत बनाने में मदद करते हैं। यदि आप हेयर फॉल से परेशान हैं तो यह हेयर फॉल कम करने में आपकी काफी मदद कर सकता है।

6. बालों में चमक बढ़ाने में सहायक

Benefits of Mamaearth Onion Hair Oil

mamaearth onion hair oil के फायदे की आगे बात करें तो कंपनी का दावा हैं की यह बालों की रूखड़ी रूखड़ी को हटाकर चमक बढ़ाने में भी सहायक हैं। विभिन्न तेलों के मिश्रण से बना मामाअर्थ अनियन ऑयल रुखे बालों को चमकदार और मुलायम बनाने में सहायक हैं।

मामा अर्थ हेयर ऑयल की खासियत

  • mamaearth onion hair oil की एक खास बात हैं की यह अन्य हेयर ऑयल के मुकाबले कम चिपचिपा होता हैं।
  • ज्यादातर अनियन हेयर ऑयल में प्याज की तेज महक आती हैं जो बिल्कुल भी अच्छी नहीं होती, जबकि इसकी खुशबू प्याज की तरह नहीं लगती।
  • मामाअर्थ अनियन हेयर ऑयल सल्‍फेट, पैराबेन, SLS व मिनरल ऑयल युक्त हैं, इसमें केवल नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल किया गया हैं।
  • इसे बालों पर लगाकर रखने के बाद शैम्पू से बाल धोने पर बालों की चमक साफ देखी जा सकती हैं। एक बार शैम्पू करने पर ही यह बालों से आसानी से निकल जाता हैं।
  • हेयर फॉल को कंट्रोल करने में सहायक हैं (mamaearth onion hair oil benefits in hindi) , हलाकि इसके लिए खानपान पर ध्यान देना भी जरुरी होता हैं। केवल हेयर ऑयल के इस्तेमाल से ही हेयर फॉल पर कंट्रोल नहीं पाया जा सकता।
  • mamaearth onion hair oil की सबसे अच्छी बात (mamaearth onion hair oil) जो मुझे लगी वो हैं की इसे किसी अन्य तेल के साथ मिक्स करने की जरुरत नहीं पड़ती, आप इसे सीधा स्कैल्प पर लगा सकते हैं। ज्यादातर अनियन ऑयल को नारियल तेल या दूसरे अन्य तेलों के साथ मिक्स करके लगाया जाता हैं।

मामा अर्थ ऑनियन हेयर ऑयल लगाने का सही तरीका

Benefits of Mamaearth Onion Hair Oil

Mamaearth Onion Hair Oil का उपयोग बालों पर आसानी से किया जा सकता हैं, इसके लिए आइए जानते हैं कि इस ऑयल को बाल में कैसे लगाएं?

– तो सबसे पहले अपने बालों को दो हिस्सों में बांट लें और comb applicator की मदद से इसे अपने स्कैल्प पर लगाए। comb applicator इस तेल साथ में ही आता हैं।
– उसके बाद ऑयल अपने स्कैल्प पर लगाकर अच्छी तरह से इसे लगाने के बाद उंगलियों से स्कैल्प की हल्की हाथों से मालिश करें।
– फिर इसे पूरी रात आप बालों पर लगा कर छोड़ सकते हैं।
– उसके बाद किसी अच्छे शैम्पू यानी केमिकल फ्री शैंपू से बाल धो लें। अच्छा होगा की आप बाल धोने के लिए Mamaearth Onion Shampoo का इस्तेमाल करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

a. क्या मामाअर्थ अनियन ऑयल का उपयोग लड़के भी कर सकते हैं ?

जी हाँ, इसका उपयोग लड़के भी कर सकते हैं। यह सभी प्रकार के हेयर टाइप्स के लिए उपयोगी है।

b. क्या mamaearth onion oil के साथ कोई अन्य ऑयल भी मिक्स करना पड़ता है ?

जी नहीं, इसके साथ आपको कोई अन्य तेल मिक्स करने की जरुरत नहीं है।

c. मामाअर्थ अनियन ऑयल बालों पर कब लगाना चाहिए?

आप इसका इस्तेमाल किसी भी समय कर सकते हैं, बेहतर परिणाम के लिए इसे रात में सोने से पहले बालों पर लगाए और पूरी रात लगा रहने दें, अगली सुबह शैम्पू से बाल धो लें।

d. क्या मामाअर्थ अनियन ऑयल डैंड्रफ के लिए कारगर है ?

जी हाँ, डैंड्रफ के लिए भी यह कारगर है।

e. क्या इससे गंजापन दूर होता है ?
यह केवल हेयर फॉल रोकने के लिए उपयोगी हैं, इसके इस्तेमाल से गंजापन दूर नहीं होता।

f. क्या मामाअर्थ प्याज के तेल से नए बाल उगते हैं?
इसका अभी तक कोई प्रमाण नहीं है। नए बालों का उगना बहुत मुश्किल होता है।

 

Read More:

10 सबसे अच्छे हर्बल काजल – The Right Way to Use Kajal

The Right Way to Use Kajal

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version